यह भी पढ़ें- SC-ST एक्ट में संशोधन वाला बिल संसद से पास, गिरफ्तारी से पहले मंजूरी वाला सुप्रीम कोर्ट का आदेश पलटा तीन तलाक बिल में संशोधन को कैबिनेट की मंजूरी, मामलों में जमानत दे सकता है मजिस्ट्रेट शख्स ने पूछा क्या बाली जाना सुरक्षित होगा, सुषमा का जवाब- ‘ज्वालामुखी से बात करनी होगी’ सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पूरा देश चाहता है कि अपराधी सांसद या विधायक न बनें ABP न्यूज के नाम से सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे झूठ से सावधान
एबीपी न्यूज़ | 09 Aug 2018 09:24 PM (IST)
इन दिनों सोशल मीडिया पर ABP न्यूज के नाम से दो दावे वायरल हो रहे हैं. ये दोनों ही दावे सरासर गलत हैं.
नई दिल्ली: ABP न्यूज अपने कार्यक्रम वायरल सच के जरिए दर्शकों को सोशल मीडिया पर फैलने वाले झूठे वीडियो और खबरों से सावधान करता है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर ABP न्यूज के नाम से दो दावे वायरल हो रहे हैं. ये दोनों ही दावे सरासर गलत हैं. लेकिन ABP न्यूज के नाम का इस्तेमाल होने की वजह से लोग इस पर विश्वास कर रहे हैं. पहला दावा ABP न्यूज के नाम का इस्तेमाल करके झूठा दावा किया जा रहा है कि ABP न्यूज ने यूपी के देवरिया के बालिका गृह में बच्चियों के शोषण के मामले की आरोपी गिरिजा त्रिपाठी का संबंध बीजेपी नेता कलराज मिश्रा से बताय़ा है. यह सरासर झूठ है. तस्वीर में जिस तरह के अक्षरों से लिखा गया है उसका इस्तेमाल ABP न्यूज में नहीं होता है. एबीपी न्यूज़ के अक्षर आपके सामने स्क्रीन पर हैं. इसलिए गुमराह न हों. देवरिया बालिकागृह कांड के आरोपी को लेकर एबीपी न्यूज़ ने ऐसा कोई दावा नहीं किया है. दूसरा दावा दूसरी तस्वीर में दावा है कि ABP न्यूज के चुनावी सर्वे के मुताबिक मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और कमलनाथ मुख्यमंत्री होंगे. हम अपने दर्शकों को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि सोशल मीडिया पर तस्वीरों को वायरल किया जा रहा है, उनका संबंध ABP न्यूज से नहीं है. ABP न्यूज ने ऐसा कोई चुनावी सर्वे और दावा नहीं किया है. ABP न्यूज के लोगो का इस्तेमाल कर झूठ को सच बनाने की साजिश हो रही है. ये सरासर झूठ है. इसलिए इन तस्वीरों और दावों पर यकीन ना करें. ये तस्वीरें महज झूठ फैलाने का जरिया है और गलत हैं.